जैसा की हमलोग जानते हैं की राज्य सरकार और केन्द्र सरकार शिक्षा के क्षेत्र मे बहुत ही तेजी से कार्य कर रहे है क्योकि शिक्षा ही बेरोजगारी को ख़त्म कर सकती है और यदि बेरोजगारी जिस दिन ख़त्म हुआ उस दिन समझो गरीबी ख़त्म हो जायेगा |
लेकिन मैं बतलना चाहता हूँ कि सरकार के कार्य करने की निति से कुछ लोग संतुष्ट है तो कुछ लोग असंतुष्ट है | इसके पीछे कारण क्या है यह बदलना बहुत ही मुस्किल है |
दोस्तों “ माँ सेवा संस्थान ” का लक्ष्य है गरीबी के खिलाफ लड़ना और गरीबो का सहयोग करना | इसलिए यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे एवं लड़कियों को ज्यादा से ज्यादा पढाई करवायेगा जिससे बच्चे एवं लडकियों पढ कर अपना भविष्य बना सकेंगे और गरीबी, बेरोजगारी, दहेज़ जैसा नाम समाज से मिटायेंगे |