भारत मे रहने वाले अधिकतर व्यक्ति यह कहता है की “जिसका कोई नही होता उसके साथ GOD होते है “ यह बात १००% सत्य है , तभी तो गरीब व्यक्ति अपना परिवार चला रहा है ,जिसके पास खाने को ,रहने को पूर्ण रूप से कुछ भी नही है , लेकिन वो जीवित है |
दोस्तों आज के दिन मे कुछ ऐसा ही गरीब परिवार के लोग है जो की अपने परिवार मे लडकियों को बढने नही दे रहे है जिसके पिछे कारण है “गरीबी” सिर्फ और सिर्फ “ गरीबी ” इस वजह से जब लड़की जन्म लेती है तो उसे मार डालते है |
अब इसे रोकेगे उन सभी गरीब परिवार की बेटी को “माँ सेवा संस्थान “ जन्म के दिन से पुरे (एक) 1 वर्ष की आयु तक उस बेटी के पालन पोषण के लिए सहयोग राशी (जरुरत के अनुसार ) देगा | जिससे उस गरीब परिवार का मदद होगा और वह बेटी जीवित और सुरक्षित रहेगी इससे हमारे समाज मे बेटियों की हत्या पर रोक लगेगा |